इंदौर, 8 अक्टूबर | कप्तान विराट कोहली (नाबाद 103) और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 79) की शानदार पारियों की मदद से भारत ने यहां जारी श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 267 रना बना लिए हैं। विराट और रहाणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिन के आखिरी सत्र में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया।
फाइल फोटो : आईएएनएस
दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
कोहली ने अपनी पारी में 191 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए, वहीं रहाणे ने 172 गेंदों में नौ चौके एवं एक छक्का लगाया।
भारत ने पहले दिन मुरली विजय (10), गौतम गंभीर (29) और चेतेश्वर पुजारा (41) के विकेट गंवाए।
किवी टीम के लिए ट्रेंट बाउल्ट, मिशेल सैंटनर और जीतन पटेल ने एक-एक विकेट लिया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews