नई दिल्ली,11 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंदोलन कर रहे किसानों से कहा है कि वे मंत्रिमंडल के दो सहयोगियों की बात विस्तार से सुनें।
आज एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से कहा है कि वह मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पीयूष गोयल को विस्तार से सुने।
प्रधानमंत्री का इतना कहना पर्याप्त है और इससे आंदोलनकारी किसान नेताओं और संगठनों को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सरकार के साथ बातचीत करके समस्याओं का समाधान निकाला जाए।
इससे यह भी संकेत मिलता है कि सरकार किसी भी तरह से कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में किसान नेताओं को समझना चाहिए कि आंदोलन का रास्ता ही अंतिम रास्ता नहीं है।
जब बातचीत ही एकमात्र रास्ता है जिससे किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है।
Follow @JansamacharNewsFile photo