गंगोत्री में भारत के 2 लाखवीं 5जी साइट के सक्रिय होने और चार धाम फाइबर कनेक्टिविटी परियोजना के समर्पण की प्रधानमंत्री ने सराहना की है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया और सराहना की।
इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट में निम्न जानकारी दी थी :
“कनेक्टिविटी और पर्यटन के लिए अच्छी खबर है।”
भारत की 2,00,000 वीं 5G साइट गंगोत्री में सक्रिय हुई और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री @pushkardhami जी के साथ चार धाम फाइबर कनेक्टिविटी परियोजना समर्पित की।
Follow @JansamacharNews