गोवा में भारी बारिश के दौरान 23 जुलाई, 2016 को प्रसिद्ध अगुआडा किले की मुंडेर के पास खड़े होकर सेल्फी लेते हुए सैलानी।
गोवा में यह सबसे बड़ा और सबसे संरक्षित पुर्तगाली दुर्ग है। पुर्तगाली शासकों ने इसका निर्माण 1609-12 के बीच पुराने गोवा की रक्षा और दुश्मनों के हमलों से बचने के लिए किया था। यह किला या दुर्ग मंडोवी नदी के मुहाने पर स्थित है।
Follow @JansamacharNews