चुनाव आयोग ने असम, केरल, पुद्दुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद आज सुबह 8 बजे से शुरू हो रही मतगणना प्रक्रिया को कवर करने के लिए लगभग 12 हजार मीडियाकर्मियों को अधिकार पत्र दिए हैं।
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 822 विधानसभा क्षेत्रों और 13 राज्यों में 4पीसी और 13 एसी में हुए उपचुनाव के लिए सुचारू व्यवस्था की है।
आरटी.पीसीआर/ आरएटी जांच के बिना या कोविड-19 से सुरक्षा के टीकाकरण की 2 खुराक के बिना किसी भी उम्मीदवार/एजेंट को मतगणना हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
किसी भी विजय जुलूस पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया है।
मतगणना 2016 के चुनावों में 1002 हॉल की तुलना में 2364 मतगणना हॉल में होगी, यह मतगणना केंद्रो की संख्या में 200 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है।
आयोग ने मतगणना की प्रक्रिया की देखरेख के लिए लगभग 1100 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्ति किए हैं।
Follow @JansamacharNews