What happened to Jayalalithaa 'Amma'

जयललिता, शशिकला के खिलाफ अदालत का फैसला अगले सप्ताह

नई दिल्ली, 6 फरवरी| आय से अधिक संपत्ति मामले में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता, उनकी निकटतम सहयोगी वी.के.शशिकला तथा अन्य को बरी किए जाने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली कर्नाटक सरकार की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय अगले सप्ताह अपना फैसला सुना सकता है। कर्नाटक सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने न्यायालय से कहा कि मामले में मुख्य अरोपी का पहले ही निधन हो चुका है और दूसरी आरोपी वी.के.शशिकला जल्द ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं, जिसके बाद न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष के नेतृत्व वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि ‘अगले सप्ताह तक इंतजार कीजिए।’

सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ महीने पहले कर्नाटक सरकार की अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को उलटते हुए जयललिता, शशिकला तथा अन्य को बरी कर दिया था। निचली अदालत ने जयललिता, शशिकला तथा अन्य को मामले में दोषी करार दिया था।     –आईएएनएस

(फाइल फोटो)