जी20 शिखर सम्मेलन स्थल, भारत मंडपम में स्थापित नटराज की भव्य प्रतिमा भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति की जीवंतता का प्रमाण है।
भारत मंडपम में स्थापित अष्टधातु (Ashtadhatu) से बनी नटराज #Natraj की यह मूर्ति 27 फीट ऊंची, 18 टन वजनी है और यह मूर्ति अष्टधातु से बनी सबसे ऊंची मूर्ति है।
इसे तमिलनाडु के स्वामी मलाई के प्रसिद्ध मूर्तिकार राधाकृष्णन (sculptor Radhakrishnan) और उनकी टीम ने रिकॉर्ड 7 महीने में तैयार किया है। चोल साम्राज्य काल से ही राधाकृष्णन की 34 पीढ़ियाँ मूर्तियाँ बना रही हैं।
ब्रह्मांडीय ऊर्जा, रचनात्मकता और शक्ति का महत्वपूर्ण प्रतीक नटराज की यह प्रतिमा #G20 शिखर सम्मेलन में आकर्षण बनने जा रही है। यह प्रतिष्ठित परियोजना संस्कृति मंत्रालय की टीम आईजीएनसीए द्वारा संचालित की जाती है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के एक पोस्ट को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा:
“भारत मंडपम में भव्य नटराज प्रतिमा हमारे समृद्ध इतिहास और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को जीवंत करती है। जैसे ही दुनिया जी20 शिखर सम्मेलन के लिए एकत्रित होगी, यह भारत की सदियों पुरानी कलात्मकता और परंपराओं के प्रमाण की साक्षी बनेगी’।
Follow @JansamacharNews