जोधपुर में माचिया बायोलॉजिकल पार्क जनता को समर्पित

जयपुर, 20 जनवरी। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बुधवार को जोधपुर के कायलाना क्षेत्र में पहाडिय़ों के बीच निर्मित माचिया बायोलॉजिकल पार्क जनता को समर्पित कर जोधपुर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। करीब 43 हैक्टेयर क्षेत्र में 32 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से बना यह बायोलॉजिकल पार्क प्रदेशवासियों एवं देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

HO42389N-20-1-2016-1Jod423892

मुख्यमंत्री ने पार्क का लोकार्पण करने के बाद खुली जिप्सी में पार्क के वन्य जीवों के एनक्लोजर्स का अवलोकन किया और इसकी भव्यता और महत्ता की सराहना की। राजे ने वन विभाग के अधिकारियों को इस कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि आगे भी इसी तरह कार्य करते रहें।

मुख्यमंत्री ने एनक्लोजर्स में टाइगर, शेर, लोमड़ी, चीतल, चिंकारा, काला हिरण, जंगली लोमड़ी, भारतीय लोमड़ी, जंगली बिल्ली, मॉनिटर लिजार्ड, स्पाइनी, ट्राईल्ड लिजार्ड आदि वन्यजीवों को देखकर कहा कि यह सबके लिए आकर्षण का केन्द्र हैं।

माचिया बायोलॉजिकल पार्क में पार्किंग क्षेत्र, टिकिट खिड़की, प्रशासनिक खंड, विजिटर रोड, सर्विस रोड, नेचर इंटरप्रिटेशन सेन्टर, कैफेटेरिया, पशु चिकित्सालय, फूड सेन्टर, पोस्टमार्टम कक्ष तथा रेस्क्यू सेन्टर स्थापित किए गए हैं।