नई दिल्ली, 24 नवंबर। बुधवार 25 नवंबर को तमिलनाडु और पुदुचेरी में भीषण चक्रवाती तूफान निवार के आने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि भीषण चक्रवाती तूफान निवार की रफ्तार 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने हवा के जबरदस्त दबाव के कारण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के 25 नवम्बर, 2020 की शाम को तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों कराइकल और ममल्लापुरम के बीच और पुदुचेरी से करीब से 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरने की संभावना है।
भीषण चक्रवाती तूफान निवार के कारण 25 नवम्बर को कडलूर, कल्लाकुरूची, पुदुचेरी, विल्लुपुरम,ए तिरुवन्नमलाई,ए चेंगलपट्टु, अरियालुर, पेराम्बलुर और कराइकल जिलों में और 25 तथा 26 नवम्बर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के ;नेल्लोर और चित्तूर जिलों में एवं 26 नवम्बर, 2020 को तेलंगाना में भारी वर्षा की संभावना है।
जबरदस्त चक्रवाती तूफान की तीव्रता के कारण तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों के लिए अलर्ट का येलो संदेश जारी किया गया हैं।
इमेजेज मौसम विभाग के सौजन्य से
चेन्नई में मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान ‘निवार’ पिछले तीन घंटे से स्थिर है। इस समय यह पुद्दुचेरी से चार सौ दस किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और चेन्नई से चार सौ पचास किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु, पुदुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों और मन्नार की खाड़ी में समुद्र की स्थिति काफी अशांत है और 24 नवम्बर की रात से बंगाल की खाड़ी के दक्षिण.पश्चिम में धीरे.धीरे स्थिति काफी अशांत होगी।
तमिलनाडु और पुदुचेरी के उत्तरी तटीय जिलों के निचले इलाकों में भू.स्खलन की संभावनाएँ हैं जबकि इन इलाकों से सटे समुद्र में एक मीटर तक ऊंचे ज्वार आने की संभावना भी है।
मछुआरों को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण.पश्चिम, इसके आसपास के पश्चिम.मध्य और दक्षिण.पूर्व समुद्र, मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु, पुदुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवाती समुद्री तूफान ‘निवार’ की स्थिति के संबंध में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडापल्ली के. पलानीस्वामी और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से बातचीत की।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ”चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एडापल्ली के. पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री श्री वी. नारायणसामी से वार्तालाप किया। केन्द्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण की प्रार्थना करता हूं।”
Follow @JansamacharNews