देहरादून, 10 मार्च। पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सदस्य तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat ) उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्थान लेंगे जिन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।
यह निर्णय देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया।
तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat ) ने 2013 से 2015 तक उत्तराखंड (Uttarakhand) भाजपा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
वे मई, 2019 में 17 वीं लोकसभा के लिए पौड़ी गढ़वाल से चुने गये थे। इससे पहले तीरथ सिंह रावत 2000.से 2002 तक उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे थे तथा 2012 से .2017 तक उत्तराखंड राज्य विधान सभा के सदस्य रहे।
उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में एम ए किया है तथा पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स पास भी हैं।
Follow @JansamacharNews