डॉ सुजीत सिंह (Dr. Sujit Singh) , निदेशक (Director), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (National Center for Disease) ने कहा है कि Control) देश में इस्तेमाल किये जा रहे कोविड (covid-19) के टीके (Vaccine) कोरोना के सभी ज्ञात वेरिएंट (variants) पर कारगर हैं।
उन्होंने कहा कि नए वेरिएंट पर लगातार स्टडी की जा रही है। डाॅ सुजीत सिंह ने बताया कि एनआईए की पुणे और फरीदाबाद लेब में में उन पर कल्चर हो चुका है और सब टीके (Vaccine) इफेक्टिव है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में जो भी उपलब्ध4-5 टीके (Vaccine) है वह सभी कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा या डेल्टा प्लस पर कारगर हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि हमारे यहां नए वेरिएंट (variants) आते हैं तो उनको तुरंत कल्चर किया जाता है। लैब में कल्चर करने के बाद वैक्सीन पर उसका इफेक्ट देखा जाता है कि वायरस पर उसका इफैक्ट हो रहा है या उसको बाईपास कर रहा है। अगर कोई वैक्सीन कारगर नहीं है तो सरकार उसको वापस ले लेती है।
Follow @JansamacharNews