कोलकाता में 12 अप्रैल, 2016 को श्रद्धालुओं ने शिव गाजन महोत्सव के दौरान अनेक प्रकार के अनुष्ठान कर समर्पण भाव व्यक्त किया। इस फोटो में एक महिला श्रद्धालु बारिश के बावजूद दण्डवत प्रणाम करती हुई।
यह त्योहार पश्चिम बंगाल में एक सप्ताह तक मनाया जाता है। यह चरक पूजा के साथ समाप्त होता है। यह शिव, नील और धर्माठाकुर को समर्पित है और एक प्रकार से लोक महोत्सव है। यह उत्सव चैत्र मास के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है तथा बंगाली वर्ष की समाप्ति तक चलता है।
Follow @JansamacharNews