प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय के प्रधान तीर्थ नाथद्वारा स्थित मंदिर में श्रीनाथजी के दर्शन किए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मई, 2023 को राजस्थान के राजसमंद ज़िले में नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में सेवा और दर्शन किए। उन्होंने मंदिर के सेवकों के साथ बातचीत भी की और भगवान श्रीनाथ की ‘भेट सेवा ‘ की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन और आशीर्वाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनसे देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की।”
प्रधानमंत्री आज एक दिन के दौरे पर राजस्थान आए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद रेलवे लाइन सहित पांच हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये प्रोजेक्ट राजस्थान की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।