फोन

फिक्स्ड लाइन से मोबाइल पर फोन के लिए नंबर से पहले ‘0’ लगाना अनिवार्य

नई दिल्ली, 26 नवंबर।  सभी फिक्स्ड लाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए 15 जनवरी, 2021 से नंबर से पहले ‘‘0’’ लगाना अनिवार्य होगा।

यह मंजूरी दूरसंचार विभाग ने ट्राई की सिफ़रिशों के बाद दी है।

फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए भविष्य में और अधिक नंबर जारी किए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए ट्राई की सिफ़रिशों को दूरसंचार विभाग ने जो मंजूरी दी है और फैसला किया है, वह निम्नलिखित है:

  • लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर फोन करने में कोई बदलाव नहीं होगा।
    इसके लिए उपयुक्त घोषणा की जाएगी।
  • यह घोषणा जब कोई उपयोगकर्ता लैंडलाइन से मोबाइल पर बिना ‘‘0’’ लगाए नंबर मिलाएगा तब उसे सुनाई देगी।
  • सभी लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं को ‘‘0’’ डायल करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इन उपायों के चलते लगभग 2539 मिलियन संख्या शृंखला बनाई जा सकेगी। इससे भविष्य में अधिक संख्या में नए नंबरों की मांग पूरी की जा सकेगी।
  • नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित होने पर आने वाले समय में नए नंबर जुड़ने से मोबाइल उपभोक्ताओं को व्यापक रूप में लाभ होगा। इस नए बदलाव के लिए यह ध्यान रखा गया है कि उपयोगकर्ताओं को किसी तरह की समस्या ना हो और नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित किया जा सके।