नई दिल्ली, 25 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) की 243 सीटों के लिए चुनावों की घोषणा कर दी गई है।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान (polls) तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा। सभी चरणों के लिए डाले गए वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार का चुनाव विश्व का सबसे बड़ा चुनाव है।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्तूबर को 71, दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों और तीसरे चरण में सात नवंबर को 78 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
चुनाव में एक बूथ पर एक हज़ार मतदाता ही मतदान कर सकेंगे। बिहार विधान सभा चुनाव में मतदान के लिए एक लाख पोलिंग बूथ होंगे।
बिहार चुनाव नए कोविड-19 के समय मानकों के अनुसार होंगे। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान रखना होगा ।
Photo : चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा
सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में 6 लाख पीपीई किट और 46लाख मास्क का इस्तेमाल होगा।
उन्होंने बताया कि मतदान का समय 1 घंटे बढ़ा दिया गया है। अब मतदान सवेरे 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा ।अंतिम एक घंटा कोविड रोगियों के लिए रखा गया है।
Follow @JansamacharNews