कोलकाता में 30 मई, 2016 को मैदान में बी-बॉइंग डांस का अभ्यास करते युवा। फोटोः कुंतल चक्रवर्ती
बी-बॉइंग को ब्रेकिंग डांस भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का स्ट्रीट डांस है जिसकी शुरुआत 1970 में न्यू यार्क शहर से हुई। यह डांस अफ्रिकन-अमेरिकन तथा प्यूरटोरिकन युवाओं में खासा लोकप्रिय रहा है। अनेक देशों में अभी भी यह एक लोकप्रिय डांस है। इस नृत्य को लोकप्रिय बनाने में मीडिया ने भी भूमिका निभाई है।
विशेष रूप ब्रिटेन, कनाडा, जापान, जर्मनी, फ्रांस,रूस और दक्षिण कोरिया में इसके फैलाव का श्रेय मीडिया को भी है।
Follow @JansamacharNews