बैम्बू क्रैश बैरियर का नामकरण बहू बल्ली रखा गया है।
महाराष्ट्र के विदर्भ के वाणी-वरोरा राजमार्ग पर विश्व का पहला 200 मीटर लंबा बैम्बू क्रैश बैरियर “बहू बल्ली” स्थापित किया गया है।
बैम्बू क्रैश बैरियर का इंदौर के पीथमपुर के नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स में कड़ा परीक्षण किया गया।
रुड़की में आयोजित केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान में फायर रेटिंग टेस्ट के दौरान इसे क्लास 1 का दर्जा दिया गया।
इसके अतिरिक्त, इसे इंडियन रोड कांग्रेस द्वारा भी मान्यता प्रदान की गई है।
बैम्बू क्रैश बैरियर का रीसाइक्लिंग मूल्य 50-70 प्रतिशत है जबकि इस्पात बैरियर का 30-50 प्रतिशत होता है।
बैम्बू क्रैश बैरियरको बनाने में बांस की प्रजाति बम्बुसा बालकोआ का उपयोग किया गया है, जिसे क्रेओसोट तेल से कोटेड किया गया है।
यह उपलब्धि बांस क्षेत्र और भारत के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह क्रैश बैरियर स्टील का एक विकल्प है।
Follow @JansamacharNews