उड़ानों

भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक पाबंदी लगाई

भारत ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एतिहात के तौर पर ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए पाबंदी लगा दी हैे।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी कहा था कि ब्रिटेन में जो कोरोनावायरस का नया स्ट्रन आया है उसे देखते हुए ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ाने रोक दी जानी चाहिए।

केजरीवाल के सवाल पर इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि परेशान ना, हो सरकार सतर्क है।

ब्रिटेन से आई खबर को देखकर भारत सरकार ने तुरंत कदम उठाए हैं और ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़नों पर पाबंदी लगा दी हैं

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार जो भी फ्लाइट ब्रिटेन से चली है वे 22 दिसंबर पहले भारत पहुंचेंगी। प्रतिबंध 22 दिसंबर से लागू होगा और 31 दिसंबर तक जारी रहेगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यह भी बताया कि ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों के यात्रियों को आरटी पीसीआर टेस्ट कराने होंगे।
खबरों में कहा गया है कि अमेरिका भी ब्रिटेन की स्थिति पर नजर रखे हुए है।

ब्रिटेन में कोरोना के बदले हुए घातक रूप की गंभीर स्थिति को देखते हुए यूरोप के दूसरे देशों ने भी ब्रिटेन से आने वाले यातायात पर पाबंदी लगानी शुरू कर दी है।