जेनेवा, 8 फरवरी। साल 2017 के प्रथम 36 दिनों में यूरोप जाने वाले प्रवासियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले भले ही कम दर्ज हुई, लेकिन प्रवासियों के डूबने जैसी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई। मंगलवार को जारी आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के मुताबिक, साल के शुरुआती 36 दिनों में 255 पुरुष, महिलाएं व बच्चे भूमध्य सागर पार करने के दौरान डूब चुके हैं, जबकि इसी अवधि में साल 2016 में 380 लोगों की डूबकर मौत हो गई थी, जो आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं दर्शाता।
भूमध्य सागर के प्रमुख मार्ग पर ज्यादातर मौतें (228) इस साल उत्तरी अफ्रीका और इटली के बीच हुई।
अन्य 27 व्यक्तियों ने पश्चिमी और पूर्वी भूमध्य सागर मार्ग पर जान गंवाया है।
इस साल पांच फरवरी तक कुल 11,010 प्रवासी और शरणार्थी समुद्री मार्ग से यूरोप पहुंचे हैं, जो 2016 में प्रथम 36 दिनों में पहुंचने वाले 74,800 लोगों के मुकाबले कम संख्या है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews