म्यांमार, पूर्वोत्तर भारत, बांग्लादेश में भूकंप

13042015 earthquakeशिलांग, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| म्यांमार में बुधवार शाम आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद भारत के पूर्वोत्तर राज्य और बांग्लादेश बुधवार शाम भूकंप के झटकों से हिल उठे।

क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के झटके शाम 7.25 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र म्यांमार-भारत के सीमा क्षेत्र में स्थित था।

फोटो: इंफाल में 13 अप्रैल, 2016 को एक दीवार ध्वंस्त हो गई जब एक 6.8 तीव्रता के भूकंप ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को हिला दिया। 

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल गए।

भूकंप विज्ञानी पूर्वोत्तर के सात राज्यों -असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर- को दुनिया की छठी प्रमुख भूकंप संभावित पट्टी मानते हैं।