संसद का मानसून सत्र

राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि वो तीखे से तीखे सवाल पूछें

Monsoon Session of Parliament 2021संसद का मानसून सत्र : राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि वो तीखे से तीखे सवाल पूछें, धारदार सवाल पूछें लेकिन शांत वातावरण में सरकार को जवाब का मौका भी दें।

यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 19 जुलाई, 2021 को संसद के मानसून सत्र 2021 की शुरुआत में अपने संबोधन में कही।

उन्होंने कहा कि जनता-जनार्दन के पास सत्‍य पहुंचाने से लोकतंत्र को भी ताकत मिलती है, जनता का भी विश्‍वास बढ़ता है और देश की प्रगति की गति भी तेज होती है ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कहा कि ये सदन परिणामकारी हो, सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो, देश की जनता जो जवाब चाहती है वो जवाब सरकार को देने की पूरी तैयारी है।

उन्होंने “मैंने सभी फ्लोर लीडर्स से भी आग्रह किया है कि अगर कल शाम को वे समय निकालें तो Pandemic के संबंध में सारी विस्‍तृत जानकारी उनको भी मैं देना चाहता हूं। हम सदन में भी चर्चा चाहते हैं और सदन के बाहर भी सभी फ्लोर लीडर्स से, क्‍योंकि लगातार मैं मुख्‍यमंत्रियों से मिल रहा हूं। अलग-अलग forum में सब प्रकार की चर्चा हो रही है। तो फ्लोर लीडर्स से भी मैं चाहता हूं कि सदन चल रहा है तो एक सुविधाजनक होगा, रूबरू मिलकर उसकी बात होगी।”