रामपाल ने दिया सर्वश्रेष्ठ, पर नहीं ला पाए पदक

रियो डी जनेरियो, 17 सितम्बर | ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में चल रहे पैरालम्पिक खेलों-2016 में भारतीय पैरा-एथलीट रामपाल चहर ने ऊंची कूद स्पर्धा (टी 47) के फाइनल में छठा स्थान हासिल किया। रामपाल ने शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में 1.93 मीटर की कूद लगाई, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

अमेरिका के रॉबर्ट रॉडरिक टाउनसेंड ने पैरालम्पिक रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। टाउनसेंड ने 2.09 मीटर की ऊंची कूद लगाई। चीन के होंगजी चेन (1.99 मीटर) ने स्पर्धा में रजत पदक और आस्ट्रेलिया के एरॉन चैटमैन (1.99 मीटर) ने कांस्य पदक जीता।

होंगजी चेन ने जहां पहले ही प्रयास में 1.99 मीटर की कूद लगाई, वहीं चैटमैन तीसरे प्रयास में इसमें सफल हो सके।             –आईएएनएस