वैश्विक विकास दर 3.1 फीसदी रहने का अनुमान : आईएमएफ
वाशिंगटन, 5 अक्टूबर । अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) के अनुसार 2016 में वैश्विक विकास दर 3.1 फीसदी रहने का अनुमान है।
आईएमएफ ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था में कमजोरी यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के पक्ष में हुए जनमत संग्रह के बाद 2016 की वैश्विक विकास दर में संशोधन किया।
उम्मीद है कि 2016 में विकसित अर्थव्यवस्थाएं 1.6 फीसदी की दर से बढ़ेंगी। हालांकि पिछले साल यह दर 2.1 फीसदी थी।
आईएमएफ ने उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के लिए विकास दर में बढ़ोतरी की है। उम्मीद है कि उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाएं इस साल 4.2 फीसदी की दर से बढ़ेंगी।
ऐसा पहली बार है कि जब पिछले छह वर्षो में उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में विकास दर बढ़ी है।(आईएएनएस/सिन्हुआ)
नई दिल्ली, 1 फरवरी| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में धीमी विकास दर की तुलना में वित्त वर्ष 2017-18 में देश की विकास दर अधिक रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था स्थिर है लेकिन इसके समक्ष तीन प्रमुख…
वाशिंगटन, 22 अप्रैल। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उभरती अर्थव्यवस्थाएं काफी महत्वपूर्ण हो गई हैं और वैश्विक वृद्धि में 75 प्रतिशत से अधिक का योगदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत वैश्विक प्रमुख प्रेरक रहा है और भारत की अनुमानित वृद्धि दर…
नई दिल्ली, 2 अप्रैल (जस)| "चीन की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ बनी हुई है। भारत भी सुदृढ़ विकास दर के साथ आगे बढ़ रहा है। रूस और ब्राजील जो 2016 में नकारात्मक वृद्धि क्षेत्र में थे, उनमें भी 2017 और 2018 में सकारात्मक वृद्धि होने की उम्मीद है। ब्रिक्स देशों से खबरें…