नई दिल्ली, 15 सितम्बर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रियो पैरालम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को बधाई दी है। झाझरिया ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में विश्व रिकार्ड कायम कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।
राष्ट्रपति ने अपने एक संदेश में कहा, “मुझे यह जानकर खुशी है कि आपने रियो पैरालम्पिक-2016 खेलों की पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।”
फाइल फोटो:आईएएनएस
उन्होंने कहा, “आपने भारत को गौरवान्वित किया है। आप देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इस शानदार उपलब्धि पर पूरा देश आपके और आपके परिवार के साथ जश्न मना रहा है। मैं आपको बधाई देता हूं और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
झाझरिया पैरालम्पिक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले उन्होंन 2004 में एथेंस पैरालम्पिक खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था।
भारत ने अभी तक रियो पैरालम्पिक खेलों में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल चार पदक अपने नाम किए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews