ढाका, 1 जुलाई (आईएएनएस)| लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान इंग्लिश क्रिकेट काउंटी क्लब ससेक्स के लिए खेलते नजर आएंगे। क्लब को काफी समय से उनका इंतजार था, लेकिन मुस्ताफिजुर चोटिल होने के कारण क्लब से दूर थे।
मुस्ताफिजुर वीजा मिलने के बाद 12 या 13 जुलाई को ढाका से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। वह नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट और रॉयल लंदन वन-डे कप के लिए ससेक्स के साथ जुड़ेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मीडिया समिति के चेयरमैन जलाल यूनुस ने कहा कि मुस्ताफिजुर की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट सकारात्मक है और उन्हें जल्द ही इंग्लैंड का वीजा मिल जाएगा।
वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक जलाल ने कहा, “हमारी स्वास्थ्य टीम ने उनके (मुस्ताफिजुर) स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट सौंपी है। वह अभ्यास में अच्छा कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह और सुधार करेंगे। वीजा मिलने के बाद वह 12 या 13 जुलाई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।”
अगर मुस्ताफिजुर को समय पर वीजा मिल जाता है तो वह 15 जुलाई को हैम्पशायर के खिलाफ अपना पहला मैच खेल सकते हैं।
मुस्ताफिजुर की गैरमौजूदगी में ससेक्स ने श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा को अपनी टीम में शामिल किया था।
ससेक्स ने अभी तक टी-20 ब्लास्ट के आठ मैच खेले हैं और वह दक्षिण ग्रुप में आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
अगर मुस्ताफिजुर 13 जुलाई को इंग्लैंड के लिए रवाना होते हैं तो वह टी-20 ब्लास्ट के अगले चार मैचों में ससेक्स के लिए खेलेंगे। अगर टीम ग्रुप दौर से आगे जाती है तो मैचों की संख्या बढ़ जाएगी।
लेकिन अगर टीम ग्रुप दौर से आगे नहीं जा पाती है तो उन्हें घर वापस लौटना पड़ेगा क्योंकि वन-डे कप की शुरुआत दो अगस्त से है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews