चंडीगढ़, 3 मई | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून के मौके पर चंडीगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उनके साथ हजारों लोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा और पंजाब सरकार तथा चंडीगढ़ प्रशासन 21 जून को चंडीगढ़ में संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी करेंगे।
विज ने यहां कहा, “इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित होंगे।”
यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की ओर से आयोजित किया जा रहा है जो संभवत: यहां सेक्टर-1 स्थित विशाल कैपिटल काम्प्लेक्स में होगा।
विज ने कहा, “इस कार्यक्रम में हरियाणा से दस हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षक और छात्र, होम गार्ड और पुलिसकर्मी शामिल होंगे।”
संयुक्त राष्ट्र ने 2014 में हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था।
पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीते साल नई दिल्ली में कार्यक्रम हुआ था जिसमें मोदी ने लोगों के साथ योग किया था।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews