फिल्‍मोत्‍सव

अंतर्राष्‍ट्रीय कोरोनावायरस लघु फिल्‍मोत्‍सव में 108 देशों की फिल्‍में

नई दिल्‍ली, 14 दिसम्बर। अंतर्राष्‍ट्रीय कोरोनावायरस लघु फिल्‍मोत्‍सव में 108 देशों की 2,800 से अधिक फिल्‍में शामिल की गई हैं। ये लघु फिल्‍में कोरोना महामारी के दौरान उपचार, सुरक्षा उपाय और जीवन पर आधारित हैं।

अंतर्राष्‍ट्रीय कोरोनावायरस लघु फिल्‍मोत्‍सव (International Corona Virus Short Film Festival) का आयोजन नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्‍वेंशन सेंटर में किया गया है।

अंतर्राष्‍ट्रीय कोरोनावारयस लघु फिल्‍मोत्‍सव को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि लघु फिल्‍मों का उत्‍सव मनाने के लिए फिल्‍मोत्‍सव आयोजित करने का विचार बहुत सराहनीय है।

उन्‍होंने कहा कि एक विषय पर 108 देशों में बनीं 2,800 फिल्‍मों की भागीदारी हो रही है, जो लोगों की अपार प्रतिभा का सटीक उदाहरण हैं। उन्‍होंने फिल्‍मोत्‍सव के आयोजको को बधाई दी।

 

जावडेकर ने कहा कि इस महामारी ने पूरी दुनिया के देशों के लिए गंभीर संकट पैदा कर दिए हैं। । भारत ने इस संकट को 2020 की शुरुआत में ही पहचान लिया था और देश तभी से इस संकट के खिलाफ लगातार काम कर रहा है।

केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि कार्य संस्‍कृति, प्रशासन का चरित्र और प्रतिबद्धता, समाज, सिनेमा और मीडिया में पिछले 10 महीनों के दौरान सकारात्‍मक क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिले हैं।

नकवी ने कहा कि सुधार केवल विनियमन के कारण नहीं आ सकते हैं, वे संकल्‍प के कारण ही होते हैं। आज कोरोना महामारी के कारण हर वर्ग की कार्य संस्‍कृति और जीवन शैली में भारी परिवर्तन देखे जा रहे हैं।