कायराना हमले को अंजाम देने वाले दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा : मोदी

अखिलेश के ‘काम नहीं, कारनामे’ बोलते हैं : मोदी

बदायूं,11 फरवरी | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में शनिवार को प्रचार करने यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार के काम नहीं, कारनामे बोलते हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि वीवीआईपी जिला होने के बावजूद इस जिले का विकास आज तक नहीं हो पाया है। विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने बदायूं से सांसद धर्मेद्र यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बदायूं के सांसद अखिलेश के कुनबे से ही आते हैं। उप्र में उनकी सरकार है, लेकिन उन्होंने बदायूं के 495 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम नहीं किया।”

मोदी ने कहा, “केंद्र में सरकार बनने के बाद हमने बदायूं के 495 गांवों में बिजली के खंभे गड़वाने का काम किया। कुनबे वाले तो जीतकर जहां जाना था चले गए। उनको यहां के विकास से कोई लेना देना नहीं है।”

मोदी ने कहा कि हमने केंद्र में सरकार बनने के बाद संकल्प लिया था कि 1,000 दिनों के भीतर 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा। सरकार ने वह संकल्प पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि बदायूं कभी मायावती का क्षेत्र रहा तो कभी मुलायम सिंह यादव का, लेकिन किसी को यहां के विकास से मतलब नहीं रहा। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान यहां आने का मौका नहीं मिला। यदि मौका मिला होता तो यहां भी परिवर्तन देखने को मिलता। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)