लखनऊ, 07 अक्टूबर (जस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरूवार को जनपद इटावा में डियर सफारी पार्क का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, उन्होंने सैफई में 207 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार हुए अन्तर्राष्ट्रीय ऑल वेदर स्वीमिंग पूल सहित 719.36 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
इन लोकार्पित परियोजनाओं में 40.64 करोड़ रुपए की लागत का विशिष्ट क्रीडा स्थल संकुल के अन्तर्गत इण्डोर स्टेडियम, 21.01 करोड़ रुपए का स्पोर्ट्स कॉलेज का प्रशासनिक भवन व हॉस्टल, 2.92 करोड़ रुपए की लागत का बहुउद्देशीय हॉल (इटावा क्लब), 20.41 करोड़ रुपए की लागत का बैडमिन्टन हॉल का जीर्णोद्धार, जिम्नेजियम तथा एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, 224.06 करोड़ रुपए की लागत से 29 कि.मी. लम्बाई का इटावा-मैनपुरी 4-लेन, 66.29 करोड़ रुपए की लागत से 60 कि.मी. लम्बाई का बेवर-इटावा मार्ग, 110.09 करोड़ रुपए का इटावा-ग्वालियर मार्ग 4-लेन, 7.21 करोड़ रुपए की लागत से 8.05 कि.मी. लम्बाई का इटावा-ग्वालियर मार्ग चम्बल बॉर्डर तक, 8.30 करोड़ रुपए की लागत से 1.417 कि.मी. लम्बाई का आगरा की ओर से लायन सफारी जाने हेतु डी.एम. चौराहे से इंजीनियरिंग कॉलेज तक सी.सी. मार्ग का निर्माण एवं इण्टर लॉकिंग, 6 करोड़ रुपए की लागत से इटावा प्रदर्शनी के पण्डाल का विस्तारीकरण तथा 4.48 करोड़ रुपए की लागत का अग्निशमन केन्द्र शामिल है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय ऑल वेदर स्वीमिंग पूल सभी सुविधाओं से युक्त है। इस स्वीमिंग पूल की खासियत है कि सर्दी, गर्मी, बरसात या किसी भी मौसम का असर इस पर नहीं पड़ेगा और तैराक अच्छी तरह से अपना अभ्यास जारी रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरा तरणताल लखनऊ में बनाया जाएगा।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews