लखनऊ, 27 सितंबर (जस) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर सेना के एक तथा पुलिस के सात शहीद जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए।
अखिलेश ने शहीदों के परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। यादव ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों का बहुत सम्मान करती है और उनके आश्रितों को हर सम्भव सहायता देने के लिए तत्पर है।
मुख्यमंत्री ने उड़ी की आतंकी घटना में शहीद हुए जनपद संतकबीरनगर के सैनिक गणेश शंकर के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक देने के साथ ही उनके बच्चों को मुफ्त पढ़ाई व एक लोहिया आवास तथा माता को समाजवादी पेंशन योजना से लाभान्वित करने की घोषणा की।
इसी के साथ ही अखिलेश यादव ने पुलिस के सात शहीदों-जनपद हापुड़ के स्व. सुरेन्द्र सिंह, अलीगढ़ के स्व. अशोक कुमार, गौतमबुद्धनगर के स्व. जितेन्द्र कुमार, देवरिया के स्व. देवेन्द्र चौरसिया, बागपत के स्व. सुखवीर सिंह, लखनऊ के स्व. यशपाल सिंह तथा गाजियाबाद के स्व. प्रमोद कुमार के परिजनों को भी 20-20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews