नई दिल्ली, 5 मई | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रह्मण्यन स्वामी ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तलब करना चाहिए। स्वामी ने कहा, “इतालवी अदालत के फैसले को देखते हुए सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, अहमद पटेल और ऑस्कर फर्नाडीज को सीबीआई मुख्यालय तलख किया जाना चाहिए और उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे इस (अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्ट मामला) बारे में क्या जानते हैं।”
उन्होंने कहा, “अगर वे सच बोलेंगे, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर झूठ बोला, तो उन पर अभियोग चलाना होगा।”
रक्षा मंत्री मनोहर पíरकर ने बुधवार को कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में जांच उन नामों पर केंद्रित होगी, जिनका उल्लेख इटली की अदालत ने किया है।
Follow @JansamacharNews