नई दिल्ली, 4 मई | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के संबंध में और खुलासे करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए बुधवार को कहा कि इसके लिए ‘उनका स्वागत है।’ यह पूछे जाने पर कि भाजपा अगस्ता वेस्टलैंड मामले में नए खुलासे करने वाली है, सोनिया ने कहा, “उनका स्वागत है।”
इस मुद्दे पर भाजपा के हमलावर रुख को देखते हुए मंगलवार को कांग्रेस ने एक बैठक की, जिसमें कांग्रेस की आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। यह बैठक मंगलवार शाम सोनिया के आवास पर हुई, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
Follow @JansamacharNews