रोम, 8 अक्टूबर | फिल्म ‘इन्फर्नो’ से प्रतीकों की व्याख्या करने वाले तेज तर्रार प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगडन के रूप में वापसी कर रहे हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स आज के दौर में अज्ञानता को सबसे बड़ा जहन्नुम (इन्फर्नो) मानते हैं। उन्हें लगता है कि यह अराजकता के तौर पर ग्रह पर हावी हो रहा है। इटली के शहर फ्लोरेंस में आयोजित फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैंक्स ने कहा, “अज्ञानता हमारे लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। इसके पीछे का विचार यह है कि योग्यता के जरिए जटिल मुद्दों को सरल समाधान से हल किया जा सकता है।”
फाइल फोटो : आईएएनएस
हैंक्स ने कहा कि मतदान करने के पहले लोगों को खुद को अच्छी तरह शिक्षित कर सही सवाल पूछना चाहिए। उसके बाद मतदान करना चाहिए।
रॉन हॉवर्ड निर्देशित ‘इन्फर्नो’ बड़े पैमाने पर फ्लोरेंस, वेनिस और तुर्की में फिल्माई गई है। फेलीसिटी जोंस डॉक्टर सिएना ब्रुक्स और बेन फोस्टर खलनायक वैज्ञानिक बेर्ट्रांड जोब्रिस्ट की भूमिका में हैं।
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews