मुंबई, 8 जुलाई | दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें फिट रहने की प्रेरणा देने वाले अभिनेता अनिल कपूर, सलमान खान और अक्षय कुमार का आभार जताया है। अनुपम (61) ने एक साल व्यायाम किया और 14 किलोग्राम वजन घटाया। उन्होंने इन सितारों को शुक्रवार को ट्विटर पर धन्यवाद दिया।
उन्होंने लिखा, “यह मुझे फिट रहने की प्रेरणा देने वाले लोगों का आभार जताने का वक्त है। ये लोग अनिल कपूर, सलमान खान, अक्षय कुमार और रुजुता दिवेकर (आहार विशेषज्ञ) हैं।”
अनुपम ने यह भी बताया कि उनके फिटनेस ट्रेनर उनके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं।
उन्होंने लिखा, “मेरे ट्रेनर एंथनी जाधव वाकई एक बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। 14 किलोग्राम वजन घटाया है। जय हो। कुछ भी हो सकता है।”
अनुपम ने वजन घटाने से पहले और बाद की एक तस्वीर भी साझा की।
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, “वजन घटाने और फिटनेस पाने के लिए बहुत इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। एक साल का नतीजा। पेश है बिफोर एवं आफ्टर पिक्चर।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews