मुंबई, 19 जुलाई | दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी पेले पर आधारित अमेरिकी बायोग्राफिकल फिल्म ‘पेले : बर्थ ऑफ ए लेजेंड’ की सराहना की है।
अनुपम ने ट्विटर पर फिल्म के लिए संगीत दे चुके ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान की प्रशंसा की।
खेर ने लिखा, “विमान में ‘पेले’ देखी। शानदार और प्रेरणादायक फिल्म। फिल्म की सबसे खास बात हमारे अपने ए.आर. रहमान का संगीत है।”
फिल्म का सह-निर्देशन जेफ जिम्बालिस्ट और माइकल जिम्बालिस्ट ने किया है। फिल्म के कलाकारों में केविन डे पॉला, विंसेंट डी ओनोफ्रियो, रोड्रिगो सैंटोरा, डिएगो बोनेटा और कोल्म मीने हैं।
यह फिल्म पेले और उनके पिता के संबंधों पर आधारित है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews