अनुपम ने ‘द बिग सिक’ की शूटिंग पूरी की

मुंबभिनेता ने शुक्रवार रात किएई, 18 जून |दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क में अपनी 500वीं फिल्म ‘द बिग सिक’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अ एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी।

अनुपम ने ट्वीट किया, “अपनी 500वीं फिल्म ‘द बिग सिक’ की शूटिंग न्यूयॉर्क में पूरी की। मेरे लिए इस फिल्म का हिस्सा बनना काफी सम्मान की बात है।”

बॉलीवुड के 61 वर्षीय अभिनेता ने इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए निर्माताओं का शुक्रिया अदा किया।

इस फिल्म में अनुपम के साथ होली हंटर, रे रोमानो, जोए कजान और कुमेल नान्जियानी जैसे कलाकार भी हैं।

अनुपम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “निर्माता जुड एपाटोव और बैरी मेंडल को मुझे ‘द बिग सिक’ का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया। यह सच में सम्मान की बात है।”

वेबसाइट ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, ‘द बिग सिक’ में एक ऐसे दंपति की कहानी है, जो अपने रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए एक-दूसरे की संस्कृतियों में अंतर होने के कारण कई परेशानियों का सामना करते हैं।

–आईएएनएस