लखनऊ, 27 अप्रैल (जनसमा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि गंगा की सफाई तभी सम्भव है, जब अन्य नदियां भी साफ होंगी। समाजवादी सरकार गंगा को साफ करना चाहती है, इसलिये वाराणसी में वरुणा नदी, वृन्दावन में यमुना तथा लखनऊ में गोमती की सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गंगा को साफ करने का इरादा रखने वालों को आगे आकर राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए।
फोटोः अखिलेश यादव 26 अप्रैल, 2016 को जनपद वाराणसी में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए।
अखिलेश यादव मंगलवार को वाराणसी के फूलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वरुणा नदी तभी साफ हो सकेगी, जब नदी के किनारे के होटल, कारखानों तथा शहर के सीवर का गन्दा पानी वरुणा में जाने से पूरी तरह रोका जाएगा और नदी में छोड़ा जाने वाला पानी को ट्रीटमेंट के बाद ही छोड़ा जाएगा। इससे गंगा नदी को भी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि वाराणसी के लिए मेट्रो परियोजना को हरी झण्डी दे दी गई है और डी0पी0आर0 स्वीकृत कर दिया गया है। वाराणसी में मेट्रो के अलावा, तमाम बड़ी परियोजनाएं भी स्वीकृत की गई हैं और उन पर कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।
यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में भर्तियां की हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, जिला मुख्यालयों को 4-लेन सड़कों से जोड़ना, लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न महानगरों में मेट्रो रेल सेवा पर तेजी से काम, साइकिल ट्रैक का निर्माण, किसानों को मुफ्त सिंचाई सहित खाद, बीज की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित कराना, ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश और सूखे से प्रभावित किसानों और अन्य लोगों की बड़े पैमाने पर मदद, कृषक दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए करना, कामधेनु डेरी योजना के माध्यम से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बड़ी मात्रा में बढ़ाना, डॉ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना तथा जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना आदि योजनाओं के माध्यम से समाजवादी सरकार ने गांव एवं शहर में संतुलन बनाकर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य किया है। समाजवादी सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच अगले चुनाव में जाएगी।
Follow @JansamacharNews