अपनी सोच को पाॅजिटिव रखिये और एक्जाम दीजिए : सचिन

नई दिल्ली, 28 फरवरी (जनसमा)। भारतरत्न सचिन तेंदुलकर ने परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से कहा है कि अपनी सोच को पाॅजिटिव रखिये और एक्जाम दीजिए। सचिन ने देश के विद्यार्थियों के नाम एक संदेश भेजा है जिसे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में शामिल किया।

सचिन ने अपने संदेश में कहा ” नमस्कार, मैं सचिन तेंदुलकर बोल रहा हूँ। मुझे पता है कि परीक्षाएं कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली हैं। आप में से कई लोग टेन्स भी रहेंगे। मेरा एक ही मेसेज है आपको कि आपसे अपेक्षाएं आपके माता-पिता करेंगे, आपके शिक्षक करेंगे, आपके बाकी के परिवार के अन्य लोग करेंगे, दोस्त करेंगे। जहाँ भी जाओगे, सब पूछेंगे कि आपकी तैयारी कैसी चल रही है, कितने परसेंट आप स्कोर करोगे।

सचिन ने आगे कहा “यही कहना चाहूँगा मैं कि आप ख़ुद अपने लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित कीजियेगा, किसी और की अपेक्षाओं के दबाव में मत आइयेगा। आप मेहनत ज़रूर कीजियेगा, मगर एक वास्तव में हासिल किए जाने वाला लक्ष्य खुद के लिए सेट कीजिये और वो लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कोशिश करना।”

सचिन ने अपना उदाहरण देकर कहा “मैं जब क्रिकेट खेलता था, तो मेरे से भी बहुत सारी अपेक्षाएं होती थी। पिछले 24 साल में कई सारे कठिन क्षण आये और कई-कई बार अच्छे क्षण आये, मगर लोगों की अपेक्षाएं हमेशा रहती हैं और वो बढ़ती ही जाती है।जैसे समय बीतता गया, अपेक्षाएं भी भी बढ़ती गईं। तो इसके लिए मुझे एक रास्ता निकालना बहुत ज़रूरी था। तो मैंने यही सोचा कि मैं मेरे खुद के लिए अपेक्षाएं रखूँगा और खुद के लक्ष्य निर्धारित करूँगा। अगर वो मेरे खुद के निर्धारित लक्ष्य हैं जिन्हें मैं सेट कर रहा हूँ और वो हासिल कर पा रहा हूँ, तो मैं ज़रूर कुछ-न-कुछअच्छी चीज़ देश के लिए कर पा रहा हूँ। और वो ही टारगेट मैं हमेशा हासिल करने की कोशिश करता था। मेरा फोकस रहता था बाॅल पे और टारगेट अपने आप धीरे-धीरे होते गए।”

उन्होंने परीक्षा देने वाले छात्रों को सुझाव देते हुए कहा “मैं आपको यही कहूँगा कि आप, आपकी सोच पाॅजिटिव होनी बहुत ज़रूरी है। पाॅजिटिव सोच से आगे बढ़ेंगे तो पाॅजिटिव परिणाम प्राप्त होंगे।। तो आप पाॅजिटिव ज़रूर रहियेगा और ऊपर वाला आपको ज़रूर अच्छे परिणाम देगा , मुझे इसकी पूरी उम्मीद है । परीक्षाओं के लिए आपको मैं शुभकामनाएं देना चाहूँगा । टेंशन फ्री होकर पेपर लिखिये और अच्छे रिजल्ट पाइये। गुडलक!