काबुल, 4 जनवरी। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ में रविवार देर रात आतंकवादियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया। हमलावरों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने एक रिहायशी इमारत में घुसकर दूतावास पर गोलीबारी की। समाचार एजेंसी ‘पजवक अफगान’ ने ट्वीट कर बताया, “इस घटना को चार हमलावरों ने अंजाम दिया, जिसमें से दो को मार गिराया गया। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। “
(फाइल फोटोः आईएएनएस/सिन्हुआ)
सूत्रों के मुताबिक इस घटना में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है और अफगान विशेष सुरक्षाबलों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाने वाले चार में से दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
बीबीसी के मुताबिक, भारतीय वाणिज्यदूतावास के पास से विस्फोटों और गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती थी।
रिपोर्टों के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वाणिज्य दूतावास को सीधा निशाना बनाया गया क्योंकि इस क्षेत्र में स्थानीय नेता भी रहते हैं।
Follow @JansamacharNews