जोहान्सबर्ग, 1 अगस्त । हाथीदांत का अवैध व्यापार और बड़े पैमाने पर शिकार के कारण अफ्रीकी हाथियों का अस्तित्व साल 2015 के दौरान गंभीर खतर में रहा। गत गुरुवार को जारी दो नई रिपोर्टो से यह खुलासा हुआ है। इन रिपोर्टों को कॉन्फ्रेंस आॅफ द पार्टीज टू द कन्वेंशन आॅन इंटरनेशनल ट्रेड इन इनडेंजर्ड स्पेसीज आॅफ वाइल्ड फॉना एंड फ्लॉरा (सीआआईटीईएस सीओपी17) की 17वीं बैठक में पेश किया जाएगा। यह बैठक इस साल सितंबर माह में अफ्रीकी शहर जोहान्सबर्ग में आयोजित होगी।
रिपोर्टों में बताया गया है कि कि मध्य और पश्चिम अफ्रीका में हाथियों की संख्या काफी घट गई है, क्योंकि यहां गैरकानूनी तौर पर हाथियों का शिकार बदस्तूर जारी है।(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews