जोधपुर, 18 जनवरी । जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका भले ही आठ बार न्यायालय ने खारिज कर दी हो, लेकिन उनके समर्थकों का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने शहर में कई स्थान पर आसाराम से समर्थन में बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए है।
इन होर्डिंग्स में आसाराम को खरा सोना बताते हुए उनकी तुलना भगवान राम व कृष्ण के साथ की जा रही है।
सदैव खरा रहता है सोना : शहर के सबसे व्यस्त नई सडक़ चौराहे पर एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया है। इस पर लिखा है हर युग में दैवी व आसुरी शक्तियां रही है। भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण जैसे अवतारों पर भी लांछन लगे, लेकिन सोना सदैव खरा रहता है। ऐसे ही होर्डिग्स शहर में कई प्रमुख चौराहों पर लगाए गए है। इनमें आसाराम की बड़ी फोटो भी लगी हुई है।
फिर सक्रिय हुए समर्थक :- राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से सख्ती बरतने के बाद शहर में आसाराम के समर्थकों की संख्या कम हो गई थी। लेकिन आसाराम की ताजा जमानत याचिका पर फैसला आने के समय से लेकर शहर में ये समर्थक एक बार फिर सक्रिय हो गए है। इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
आसाराम को पेशी पर लाने के दौरान इनकी बढ़ती भीड़ के कारण कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के लिए दिक्कत खड़ी हो रही है।
ये आदेश दिया था कोर्ट ने : आसाराम की सुरक्षा को ध्यान में रख पुलिस व जेल प्रशासन के आग्रह पर उनके मामले की सुनवाई जेल परिसर में अस्थाई कोर्ट लगाकर शुरू की गई।
आसाराम ने याचिका दायर कर नियमित कोर्ट में सुनवाई का आग्रह किया। राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए नियमित कोर्ट में सुनवाई का आदेश दिया। लेकिन इसके साथ ही आसाराम पर कुछ शर्तें भी लगाई गई। इसके तहत आसाराम शहर में अपने समर्थकों की संख्या नियंत्रित करेंगे।
इसके लिए वे विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवा कर उन्हें जोधपुर आने से रोकेंगे। साथ ही वे कोर्ट लाए जाने के दौरान अपने समर्थकों की तरफ इशारा नहीं करेंगे और न ही मीडिया के साथ बात करेंगे। लेकिन अब इन आदेशों का पालना में कोताही बरती जा रही है।(हि.स.)
Follow @JansamacharNews