नई दिल्ली, 22 अक्टूबर | दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में शनिवार तड़के आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग बच्चों के वार्ड में लगी। इस वार्ड में भर्ती सभी 15 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह आग सुबह 3.35 बजे अस्पताल के कमरा नंबर 1104 में लगी।
घटना का पता चलते ही दमकल विभाग की लगभग छह से सात गाड़ियां आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंची।
अधिकारी ने बताया कि हो सकता है कि अस्पताल की वेंटिलेटर मशीन में शॉर्ट सर्किट लगने से यह आग लगी हो।
गौरतलब है कि ओडिशा के अस्पताल में 17 अक्टूबर को आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews