नई दिल्ली, 06 जनवरी। रेलवे ने टिकट आरक्षण से जुड़े नियमों में एक अहम बदलाव कर दिया है। रेलवे द्वारा निकाले गए नए नियमों के अंतर्गत रेल टिकट आरक्षण फॉर्म पर अब यात्रियों को शॉर्टकट नाम न लिखकर अपना पूरा नाम लिखना होगा।
रेलवे के अनुसार, रेल टिकट आरक्षण फॉर्म पर अगर कोई यात्री अपना शॉर्टकट नाम का प्रयोग करते हैं तो उनका फॉर्म अमान्य माना जाएगा और टिकट नहीं बनाया जाएगा। पहचान में आ रही मुश्किलों के मद्देनजर रेलवे ने आरक्षण फॉर्म पर पूरा नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है।
कन्फर्म या रिजर्व टिकट के लिए भी भरे जाने वाले आरक्षण फार्म में काफी यात्री शॉर्टकट में नाम लिख देते हैं। जानकारी के तौर पर पुनीत कुमार की जगह पी कुमार लिखने से उनकी जगह प्रणव, पार्थिव आदि नामों के भी यात्री ट्रेन में सफर कर सकते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि रेलवे ने नियमों में बदलाव कर दिया है और अब शॉर्टकट नामों से रिजर्व टिकट नहीं बन पाएगा। (हि.स.)
Follow @JansamacharNews