नई दिल्ली, 19 जुलाई | भारतीय एयरटेल और आइडिया सेलुलर के बाद अब वोडाफोन भी मोबाइल इंटरनेट दरों में कटौती करने पर विचार कर रहा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वोडाफोन जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है। वोडाफोन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने कहा, “हम अपने ग्रहकों को मूल्यवान पेशकश देते रहे हैं और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे। हम अन्य दूरसंचार कंपनियों के अनुरूप अपनी इंटरनेट सेवाओं की दरों में कटौती कर सकते हैं और जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।”
सुनील ने जीएसएम एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक समारोह से इतर पत्रकारों से ये बातें कहीं।
उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह एयरटेल और आईडिया अपनी इंटरनेट दरों में 67 प्रतिशत तक की कटौती कर चुके हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews