अमरीका में लाखों बच्चों को चक्कर आने की बीमारी

वाशिंगटन, 28 जनवरी (जनसमा)। अमरीका में इस समय 20 में से 1 से ज्यादा बच्चों को चक्कर आने या संतुलन बनाए रखने की समस्या है। ऐसे बच्चों की संख्या 30 लाख, 30 हजार के आसपास है।

यह समस्या 3 से 17 साल के बच्चों में पाई गई है। इस बात का पता बड़े पैमाने पर किए गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण से चला है। सर्वेक्षण से पता चला है कि 6 से 8 साल के बच्चों में यह समस्या 3.6 प्रतिशत है जबकि 3 से 5 साल की उम्र के बच्चों में 4.1 प्रतिशत पाई गई है। 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों में यह प्रतिशत 7.5 है जबकि 12 से 14 साल के बीच के 6 प्रतिशत बच्चों को संतुलन और चक्कर आने की बीमारी है।

अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि उम्र बढ़ने के साथ यह बीमारी और बढ़ सकती है। यह शोध सर्वेक्षण अमरीका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के नेतृत्व में किया गया था।

शोध में यह बात भी सामने आई है कि लड़कियों में बीमारी का प्रतिशत 5.7 है, वहीं लड़कों में 5 प्रतिशत पाया गया है। यह नतीजे बुधवार को बाल रोग जनरल में प्रकाशित किए गए थे।