अमित शाह पुनः भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चुने गए

नई दिल्ली, 24 जनवरी । सर्वसम्मति से अमित शाह (51)  पुनः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष चुने गए। मोदी के बाद पार्टी में सबसे मजबूत माने जाने वाले शाह का चुनाव अध्यक्ष पद के पूरे तीन साल के कार्यकाल के लिए हुआ है।

भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना ने जैसे ही घोषणा की  ‘अमित शाह को निर्विरोध चुन लिया गया है’ सैकड़ों कार्यकर्ता खुशी से उछल पड़े। शंखनाद किया गया, उन पर पुष्पवर्षा की गई, उनके समर्थन में नारे लगाए गए।’ इस अवसर परपार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी  मौजूद नहीं थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “भाजपा अध्यक्ष के रूप में अमित शाह के निर्वाचन पर बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयां तय करेगी।”

विज्ञान स्नातक अमित शाह व्यावसायी के पुत्र हैं। वह सर्वाधिक चर्चा में तब आए जब 2014 के आम चुनाव में इनके उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रभारी रहने के दौरान भाजपा ने राज्य की 80 में से 71 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज की। भाजपा के सहयोगियों को भी दो सीट मिली थी।

मोदी और शाह की जोड़ी ने कांग्रेस के 10 साल के राज को खत्म करते हुए 2014 के आम चुनाव में भाजपा को शानदार जीत दिलाई।

शाह युवावस्था में गुजरात में आरएसएस के संपर्क में आए थे। 1982 में उनकी मुलाकात मोदी से हुई। तब से दोनों नेताओं के बीच घनिष्ठता बनी हुई है। उन्होंने 1983 में आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली और 1986 में भाजपा में शामिल हुए। चार बार विधायक चुने जा चुके शाह गुजरात के गृह मंत्री रह चुके हैं।

शा