अमित शाह मप्र के दौरे पर

भोपाल, 18 जून | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं। शाह दमोह जिले के कुंडलपुर में आयोजित जैन संप्रदाय के एक समारोह में हिस्सा लेने आए हैं।

भोपाल के राजाभोज हवाईअड्डे पर शाह की अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने की।

हवाईअड्डे पर पुष्प-गुच्छ भेंट कर अमित शाह का स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री बाबूलाल गौर, गौरीशंकर शेजवार, महापौर आलोक शर्मा, सांसद आलोक संजर, पार्टी के कई विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शाह यहां से हेलीकॉप्टर से दमोह जिले के पटेरा तहसील स्थित ग्राम कुंडलपुर के लिए रवाना हो गए, जहां वह जैन समाज के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। अमित शाह शाम को कुंडलपुर से भोपाल वापस आएंगे और रात में भोपाल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

–आईएएनएस