अमित शाह सिंहस्थ में दलित संतों संग करेंगे स्नान

उज्जैन, 10 मई | मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार 11 मई को सामाजिक समरसता स्नान व भोज का आयोजन किया है। इस आयोजन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दलित संतों के साथ स्नान और भोज भी करेंगे।

भाजपा की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष शाह 11 मई को एक दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुंचेंगे। वह गुजरात से नियमित उड़ान से इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचेंगे, जहां से कार द्वारा बाल्मीकि धाम उज्जैन जाएंगे। शाह वहां दलित संतों संग भोज कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह क्षिप्रा में स्नान भी करेंगे। लेकिन भोज और स्नान के समय उनके साथ कौन-से दलित संत होंगे, इस बात का खुलासा बयान में नहीं किया गया है।

शाह अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक, बाल्मीकि धाम से पं. दीनदयाल विचार प्रकाशन के शिविर पहुंचेंगे। वह अपराह्न् 12.15 बजे से दो बजे तक दीनदयालपुरम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद महाकाल मंदिर में दर्शन और ग्राम निनौरा से होते हुए इंदौर हवाईअड्डा रवाना होंगे और शाम सात बजे की उड़ान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।          –आईएएनएस

फाईल फोटो