वाशिंगटन, 16 अप्रैल । अमेरिका में 10 में से छह लोगों का मानना है कि अमीर अमेरिकी बहुत कम कर अदा करते हैं।
समाचार पत्र ‘गैलप’ द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई।
यह सर्वेक्षण छह से आठ अप्रैल के बीच राष्ट्रपति चुनावों के दौरान हुआ था। उम्मीदवारों के लिए कर एक प्रमुख क्षेत्र माना जाता है। अध्ययन के अनुसार, अमेरिका में कर अदा करने को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है।
तीन-चौथाई डेमोक्रेट्स का कहना है कि उच्च-आय वाले अमेरिकी सबसे कम कर भरते हैं। जबकि आधे से कम लोगों ने डेमोक्रेट्स समर्थकों की राय पर अपनी असहमति जताई है। अधिकतर अमेरिकियों का मानना है कि लोगों की संपत्ति और आय में बहुत अधिक असमानता है और इस असमानता को दूर किया जाना चाहिए।
अमेरिकी इस बात से भी सहमत हैं कि उच्च आय वाले अमेरिकी बहुत बहुत कम कर का भुगतान करते हैं, इसलिए ऐसे लोगों पर अधिक कर लगाना चाहिए ताकि लोगों के बीच संपत्ति का बराबरी से बंटवारा हो सके।
शोध में पाया गया कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट समर्थकों के बीच की राय में मतभेद हैं और इस मुद्दे पर दोनों पार्टियों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की राय भी परस्पर विरोधी स्वभाव को दर्शाती है।(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews