न्यूयॉर्क, 4 जुलाई । अमेरिका के न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में रविवार को विस्फोट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सिन्हुआ के मुताबिक, विस्फोट के बाद सेंट्रल पार्क को जांच के लिए आंशिक रूप से बंद कर दिया गया।
इस घटना के बाद भारी संख्या में सुरक्षा गार्डो ने घटनास्थल से पर्यटकों को सकुशल बाहर निकाला।
अभी तक विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है हालांकि सोमवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले आतिशबाजी हो सकती है।
( फोटो: आईएएनएस/सिन्हुआ)
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पीड़ित की पहचान फैयरफैक्स वर्जिनिया के कॉनोर गोल्डन (18) के रूप में हुई है, जो छुट्टियों के लिए वाशिंगटन से न्यूयॉर्क आया था।
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि गोल्डन अपने दो दोस्तों को साथ एक चट्टान जैसी संरचना पर चढ़ा ही था कि अचानक धमाका हो गया।
स्थानीय समयानुसार सुबह 10.53 बजे खबर मिलते ही पुलिस तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंची। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के बम निरोधक दस्ते को भी भेजा गया।
न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने बताया, “पीड़ित को पैर में गंभीर चोट आई है। उसका पैर भी काटना पड़ सकता है।”
Follow @JansamacharNews